Jammu Kashmir: Rahul Gandhi ने कहा, जम्मू मेरा घर, BJP-RSS पर साधा निशाना | वनइंडिया हिंदी

2021-09-10 1



The former president of Congress is on a tour of Jammu and Kashmir these days, on Thursday he reached the court of Vaishno Mata and visited Mata Vaishno Devi. The next day on Friday, Rahul Gandhi also addressed Congress workers in a meeting. Rahul Gandhi said, I think Jammu and Kashmir is my home. I had darshan of Mata Vaishno Devi. I felt that I am in my house. Rahul said, I am happy to come to Jammu and Kashmir. But I am also sad that there is a feeling of love and brotherhood among you in Jammu and Kashmir. BJP and Sangh are trying to break that sentiment so that the economy gets hurt. Rahul said, BJP weakened Jammu and Kashmir. Statehood was taken away from you

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi इन दिनों Jammu and Kashmir के दौरे पर हैं, गुरुवार को उन्होंने Vaishno Mata के दरबार पहुंच माथा टेका और माता वैष्णों देवी के दर्शन किए। इसके अगले दिन शुक्रवार को Rahul Gandhi ने एक सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।राहुल गांधी ने कहा, मुझे जम्मू कश्मीर अपना घर लगता है. मैंने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए. मुझे लगा कि मैं अपने घर में हूं.राहुल ने कहा, Jammu and Kashmir आकर मैं खुश हूं. लेकिन मुझे इस बात का दुख भी है कि जम्मू कश्मीर में आपके बीच मे प्यार भाईचारे की भावना है. भाजपा और संघ उस भावना को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं,ताकि अर्थव्यवस्था को चोट लगे. राहुल ने कहा, भाजपा ने जम्मू कश्मीर को कमजोर किया. आपसे राज्य का दर्जा छीन लिया गया.

#RahulGandhi #JammuKashmir #MataVaishno